Monday, December 5, 2016

Nakhun se Janiye kisi ka Bhi Nature | नाख़ून से जानिए किसी का भी नेचर

नाख़ून से जानिए किसी का भी नेचर

मनुष्य का प्रत्येक अंग का अपना अपना महत्व है । हरेक अंग मनुष्य के लिए जरूरी है । मनुष्य के प्रत्येक अंग से उसके व्यक्त्तिव के बारे में पता कर सकते है । आज हम बात करेगे नाखुनो की । नाख़ून हमारे शरीर का वो भाग जो कभी भी मर नही सकता और न ही गाल सकता है क्योंकि ये मरी हुई कोशिकाओं यानि के डेड सेल्स से बना होता है । सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाख़ून को देख कर किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है और नाख़ून पर बनने वाले निशान भी भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते है ।


छोटे नाख़ून व गांठदार उंगलिया हो तो ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर को इशारो पर नचाते है । हालांकि ये चरित्र के अच्छे होते है, लेकिन इन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता । Vashikaran - +91-9650069881

छोटे और पीले नाख़ून व्यक्ति के मक्कार स्वभाव को प्रदर्शित करते है जबकि गोलाकार नाख़ून व्यक्ति के सशक्त विचारो व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को बताते है ।

जिन लोगो के नाख़ून छोटे है, वे स्वभाव के नहीं होते है । ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते है । ये अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है ।

अगर आपके हाथ की उंगली के नाख़ून की जड़ में चंद्रमा जैसा आकार बने तो आपको अचानक धन लाभ होने के भी योग बनेगे साथ ही आपको मशीनरी से लाभ होता है ।

टेढ़े नाख़ून वाले लोगो की मानसिक स्थिति अचानक हिंसक हो जाती है । ऐसे लोगो से बच कर रहना चाहिए । धब्बेदार नाख़ून वाले लोगो में कही न कही आपराधिक आदते छुपी होती है ।

पतले व लंबे नाख़ून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पते है और कई बार नुकसान उठाना पड़ता है । ऐसे लोग नशे के आदि होते है और इनके परिवार वाले भी इनसे परेशान रहते है । Vashikaran Mantra for love - +91-9650069881

जिनके नाख़ून की चौड़ाई लंबाई से अधिक होती है, वे लोग क्रोधी व जिद्दी के साथ ही स्वतंत्रता पसंद करने वाले होते है । इन्हें परफेक्शन पसंद होता है । ये समय के पाबंद होते है ।

कठोर नाख़ून वाले व्यक्ति झगड़ालू के साथ ही अपनी जिद के पक्के होते है । ये जो थान लेते है, वो कर के दम लेते है । चाहे वे सही हो या गलत, उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती ।

जिनके नाख़ून चौड़ाई से अधिक लंबाई लिए हो तो ऐसे लोग निरंतर आगे बढ़ने वाले होते है । ये बहुत उन्नति करते है । कर्तव्यों को अच्छी तरह समझते व उसे पूरा भी करते है ।

आपकी छोटी उंगली के नाख़ून पर छोटा दाग जब होने लगे तो समझना चाहिए कि आपको धन लाभ और सफलता मिलने वाली है और आपके सोचे हुए काम पूरे होने वाले है ।

पहली उंगली के नाख़ून पर सफ़ेद दाग अच्छा मन जाता है । यह प्यार में मिलने वाली सफलता की और इशारा करता है । इन लोगो को पैसा व सम्मान दोनों ही मिलते है ।

अंगूठे के नाख़ून पर अस्थायी सफ़ेद दाग है तो आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है । इससे कारण समाज व परिवार में आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है ।

Source: Dainik Bhaskar
Read More »

Sunday, December 4, 2016

Hanuman Ji Ke Upaye | मंगलवार को करे ये उपाये तो होगी हनुमान जी की कृपा

मंगलवार को करे ये उपाये तो होगी हनुमान जी की कृपा



मंगलवार का दिन आते ही जेहन में हनुमान जी का नाम आता है और हनुमान जी का नाम आते ही भक्ति और शक्ति का ध्यान जेहन में आता है| हनुमान जी की कृपा पाने का सबसे बढ़िया दिन मंगलवार है| मंगलवार ही सब से बढ़िया दिन है हनुमान जी को प्रसन्न करने का|


हनुमान जी अपने भक्तो के सदा अंग संग रहते है और जब भी कोई मुश्किल या मुसीबत उनके भक्तो पर पड़ती है तो वो खुद उन मुश्किलो के आगे खड़े हो कर अपने भक्तो की रक्षा करते है| अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते है तो हर मंगलवार इन उपायों को करेगे तो आपको हनुमान जी की कृपा अवश्य मिलेगी|

* जब भी आप हनुमान जी की पूजा करे उनको लाल फूल अर्पित करे और साथ में जनेऊ और सुपारी भी चढ़ाये|

* हनुमान जी को चोला चढ़ाते वक़्त तिल के तेल मई सिंदूर मिलाकर फिर चोला चढ़ाये और चोला चढ़ाते वक़्त इस मंत्र का जाप करे -
सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।
शुभदं चैव मंगलयं सिन्दूरं प्रतिगृह्यïताम्॥

* नारियल पर सिंदूर लगाए और मोली यानी के लाल धागा लपेटे| इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को चढ़ाये|

* अगर आप हनुमान जी को नियमित रूप से हनुमान जी को लाल या पीले फूल चढ़ाते है तो आपको सभी सुख प्राप्त होते है| Vashikaran mantra for husband - +91-9650069881

* हनुमान जी को सुबह सुबह नारियल या गुड़ या गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाना चाहिए|

* अगर आप घर में अशांति और क्लेश से परेशान है तो हनुमान जी को लाल चन्दन में केसर मिलाकर लगाए|

* पांच बत्तियों वाले दीपक में चमेली का तेल दाल कर हनुमान जी के आगे जलाये और इस मंत्र का जप करे-
साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया।
दीपं गृहाण देवेश प्रसीद परमेश्वर।। love problem solution

* अगर आपकी कुंडली में शनि दोष या कोई और दोष भी है तो दक्षिणमुखी या पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन करे और नारियल चढ़ाये और उसके बाद उनके चरणों का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाए|

*एक नारियल ले और हनुमान जी के मंदिर जाये| हनुमान जी की मूर्ति के सामने नारियल को अपने सिर पर से सात बार वार ले| इसके बाद नारियल फोड़ दे|

* अगर आपका कोई भी कार्य समय पर पूरा नही होता या पूरा करते वक़्त बहुत सारी समस्याये आती है तो हनुमान जी को आंकड़े के फूल चढ़ाये|

* अगर आप हनुमान जी की पूजा दोपहर में करते है तो उस पूजा में घी और गुड़ का भोग लगाए या फिर गेहू के आटे की मोटी रोटी बनाये और उसमे घी और गुड़ मिलाकर चूरमा बनाये और हनुमान जी को इस चूरमे का भोग लगाए और यदि आप हनुमान जी की पूजा शाम या रात को करते है तो फल का भोग जरूर लगाए|

* गाय के शुद्ध देसी घी से बने पकवान का भोग कभी भी हनुमान जी को लगा सकते है| Vashikaran Mantra in Hindi


* अगर आप हनुमान जी को जल्दी प्रसन्न करना चाहते है तो हनुमान जी के सामने बैठ कर ॐ रामाय नमः या श्रीराम या सीताराम मंत्र का जप करे और मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए| श्रीराम नाम से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते है|

* पीपल के 11 पत्ते ले और उन पर चन्दन या कुमकुम से श्री राम नाम लिखे| इसके बाद इन पत्तो की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाये|

Read More »

Friday, December 2, 2016

Tomorrow do This Measures Lord Ram Will Fulfill Every Wish News Hindi | कल करें ये खास उपाय, भगवान श्रीराम करेंगे हर इच्छा पूरी

कल करें ये खास उपाय, भगवान श्रीराम करेंगे हर इच्छा पूरी धर्म ग्रंथों के अनुसार, अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान श्रीराम व सीता का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 4 दिसंबर, रविवार को है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान राम का स्मरण व पूजा-पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन यदि भगवान श्रीराम को राशि के अनुसार भोग लगाया जाए तो वे बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त के सभी कष्टों का तुरंत निवारण कर देते हैं। आगे जानिए राशि अनुसार श्रीराम को किस चीज का भोग लगाएं- Famous Astrologer


मेष राशि: मेष राशि वाले भगवान श्री राम को लड्डू या अनार का भोग लगाए तो अच्छा रहेगा|

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले भगवान राम को रसगुल्ले का भोग लगाए तो उनकी कामना पूरी हो सकता है|

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले श्रीराम जी को काजू की मिठाई का भोग लगाए तो उन्हें लाभ हो सकता है|

कर्क राशि: कर्क राशि वाले मावे की बर्फी या नारियल का भोग लगाए|  Best Astrologer

सिंह राशि: सिंह राशि वाले गुड़ की मिठाई या बिल्व फल का भोग श्री राम को लगाए|

कन्या राशि: कन्या राशि वाले नाशपाती या हरे रंग के फल का भोग लगाए|

तुला राशि: तुला राशि वाले कलाकंद या सेब फल का भोग लगाए|

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले गुड़ की रेवड़ी का भोग लगाए|

धनु राशि: धनु राशि वाले बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाए|

मकर राशि: मकर राशि वाले काले अंगूर या गुलाब जामुन का भोग लगाए|

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले चीकू या चॉकलेटी रंग की बर्फी का भोग लगाए|

मीन राशि: मीन राशि वाले राम जी को जलेबी या केले का भोग लगाए|

Source: Dainik Bhaskar
Read More »

Thursday, December 1, 2016

Totke in Hindi For New Year 2017 In Hindi | नए साल 2017 में चाहिए पैसा तो पर्स में रख लें ऐसा धागा, जानिए उपाय

नए साल 2017 में चाहिए पैसा तो पर्स में रख लें ऐसा धागा, जानिए उपाय


साल २०१६ ख़त्म होने वाला है| दिसम्बर महीना आखिरी महीना है २०१६ का और ये शुरू हो चुका है| दिसम्बर महीने क्या कुछ ऐसा करे जिससे कि आने वाला २०१७ में आपको परेशानियो ka सामना ना करना पड़े| अगर आप नीचे दिए उपाये करते है तो आपके घर की गरीबी दूर हो सकती है| इन उपायो के करने से माँ लक्ष्मि की कृपा आप पर बनेगी और घर मे पैसे की कमी भी नही रहेगी| Vashikaran Mantra in Hindi


- कच्चा धागा ले और उसमे ७ गांठ लगाएं| गांठ लगाने के बाद धागे को गणपति बप्पा के चरणों में रख दे| बप्पा से अपने सारे कष्टो को दूर करने की प्रार्थना करे| पूजा आदि करने के बाद धागा अपने पर्स मे रख ले|

- किसी हाथी को हरा चारा खिलाये और मंदिर जा कर भगवान गणपति जी के दर्शन करे और उनसे अपनी परेशानिया दूर करने की प्रार्थना करे| Vashikaran Mantra for love

- एक थाली ले और उस पर चन्दन से ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र लिखे| मंत्र लिखने के बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखे और गणेश जी महाराज को चढ़ाये|



- सुबह स्नान के पश्चात् गणेश मंदिर जाये और गुड़ की २१ ढेली या २१ छोटे छोटे टुकड़े चढ़ाये और साथ दूर्वा घास भी चढ़ाये| love problem solution

- 7 नारियल ले और उसकी माला बना कर श्रीगणेश जी को चढ़ाये| आपकी सारी बाधाए दूर होगी| - गणेश जी को जनेऊ अर्पित करे| सिंदूर से उनका श्रृंगार करे| मोदक का भोग लगाए| दूर्वा घास चढ़ाये और गणेश मंत्र का जाप करे|

- गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाए और पूजा के बाद घी और गुड़ का दान करदे|
Read More »

Tuesday, November 29, 2016

Astrological Measures for Diabetes in Hindi | डायबिटीज दूर करने के लिए कर सकते हैं ज्योतिष के उपाय भी

डायबिटीज दूर करने के लिए कर सकते हैं ज्योतिष के उपाय भी


आज कल की भागमभाग मे हम सभी अपनी सेहत का ध्यान नही रख पा रहे और बीमारियो से घिरते जा रहे है| बीमार होने का सबसे बड़ा कारण है हमारी दिनचर्या का सही ना होना| हम लेट खाना खाते है और सुबह लेट उठते है| और भी कई कारण है| vashikaran mantra for husband

अगर हम बीमारियो की बात करे तो कई सारी बिमारिया जो आज हमें परेशान कर रही है या जिससे हम परेशान है और उनमे से एक बीमारी है डयबिटीज, शुगर, मधुमेह| आज कल ये एक बहुत ही गंभीर बीमारी बन चुकी है क्योंकि शुगर अगर बढ़ जाये तो मुसीबत अगर कम हो जाये तो मुसीबत|


* ज्योतिष मे शुगर का भी इलाज़ है| सुबह जल्दी उठ कर सैर करे और सैर करते वक़्त ये मंत्र मन ही मन उच्चारण करे| सुबह की सैर कम से कम 45 मिनट तक करे और इस मंत्र को बोलते रहे| मंत्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः

* अपने खाने मे हल्दी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे और अपनी नाभि पर रोज हल्दी लगाए| आपको फायदा मिलेगा| vashikaran mantra for love

* आलू, चावल, मक्का, मैदा, शक्कर आदि का छोड़ दे क्योंकि ये सब चीज़े शुक्र ग्रह से संबंधित है|

* शुगर के इलाज मे बिल्व पत्र आपकी सहायता कर सकते है| बिल्व पत्र तोड़ने से पहले बिल्व के वृक्ष से स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करे और ११ पत्र तोड़ ले और इनकी पीसकर चटनी बना ले| इस चटनी का सेवन रोज करे आपको लाभ मिलेगा|





ये तो है कुछ ज्योतिषी प्रयोग पर अगर आप अपने खान पान और दिनचर्या का ध्यान रखेगे तो आप कभी बीमार नही होंगे| आपकी अच्छी सेहत की कामना करते है| love problem solution

Source : Dainik Bhaskar
Read More »

Sunday, November 27, 2016

Vashikaran Specialist Bring Your Love Back with Using Vashikaran Mantra


We all know about Love. Love is not only between Girl and boy; we can express our love for mother, father, brothers, sisters, friends, cousins, relatives and we don’t want to lose them to whom we love. If we lose them then we can’t live without them. We think every time about them.

If I talk about love of a boy and a girl then we see many things between their loves. It is not necessary only a boy can love a girl or purpose her but girl can also love a boy and purpose him. If accepted by both then they feel out of the world and live their lives with happiness but if not accepted then. I will not explain here about if he or she did not accept their purpose but I will explain here if your love left you and how you can get your love back with the help of Vashikaran Specialist by using Vashikaran Mantra.


To do vashikaran, it requires many years of practice and Austerity. Vashikaran can use for good deeds as well as bad deeds Vashikaran Mantra in Hindiit only for good deeds and benefits for others in good way. He knows how to do all vashikaran and get back your love but only thing is if your love is true then he will help you.


Vashikaran can also be done by photo, hair or with name. You just need to bring photo of your lover or hair. If it is not possible then just give his or her name. If you are really serious about your love and want to marry with your love then you should come to us. Vashikaran Mantra you.
Read More »

Thursday, November 17, 2016

How Vashikaran Effects Our Lives – By Vashikaran Specialist

Everyone thinks that Vashikaran is only for bad purposes like to control someone for selfishness, create home problems, illness and many more but it is not true vashikaran is not only for bad purposes. It is also use for good purposes.


Vashikaran is too old and ancient technique. Its history is too old. It is done only by a Vashikaran Specialist who knows everything about vashikaran and black magic but only for good purposes means benefits of others.  Vashikaran Specialist .

Vashikaran affects our lives in many ways. We go to a baba or guru when we have tried so many things and we did not get in return. Then we have only one way that is vashikaran or black magic. Followings points will clear you why vashikaran is important and how it affects our lives. Famous Astrologer can helpful in many cases.


  1. Marriage Problem Solution
  2. Love Problem Solution
  3. Court Case Problem Solution
  4. Divorce Problem Solution
  5. Black Magic Removal
  6. Husband Wife Problem Solution
  7. Business Problem Solution
  8. Children Education Problem Solution
  9. Money Problem Solution
  10. Enemy Problem Solution
  11. Girlfriend/Boyfriend Problem Solution
  12. Kaalsarp Dosh Removal
  13. Spells Removal
  14. Pitradosh Removal
  15. Negativity Removal from Home
  16. Vastu Dosh Removal

Vashikaran can easy our lives and make your life smooth without any issue. 
Read More »

Wednesday, November 16, 2016

Tips for Saving Husband Wife Relationship by Love Guru Specialist

Husband wife relationship is the best relationship I have ever seen. If I scale or measure the love opps love can’t be measure but I am using here word measure, after parents love this relation come. Both spouse love each other, trust each other and live a happy life together. Best husband wife relationship is that relationship in which love is unconditional and limitless. No doubts, no jealous, no possessiveness.  Those couples are lucky who live their marriage life without any problems. love problem solution +91-9872433121


But some time problems occur in relationship either it is love relationship or husband wife relationship. There are many reasons of problems in marriage relationship. Time issue, doubt, possessiveness etc. Our Love guru specialist –Vinod Kumar ji will give you tips on how to vashikaran mantra for husband. A love guru knows how to remove problems in couple.


  1. Don’t be A Dictator
  2. Take Part in Decision Making or Discussions
  3. Don’t be Mentally, Emotionally or Physically Abusive to Spouse
  4. Careful about your words
  5. Show affection every time
  6. Behave as like you are friend of your spouse
  7. Always show appreciation
  8. Don’t let your spouse work alone
  9. Communicate with each other
  10. Never discuss about past problems
  11. Live Simple Life
  12. Give space to your spouse
  13. If you done mistake admit it
  14. Take Meals together



If you will follow these tips for sure you can save your relationship without any problem and husband wife relationship will never spoil. 
Read More »

नोटबंदी के बाद सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले


सरकार कर सकती है ये घोषणाएं

एक बड़ा झटका और लगने वाला हे ।। सावधान अगर आपके पास एक शहर या जिले में आपके पास 2 मकान या प्लॉट हे ।। तो आप कोई 2 ही रख सकते हो ।। 2 रजिस्ट्री ही मान्य होगी ।। दोनों में विद्युत कनेक्शन लेने अनिवार्य होगा ।। 2 से ज्यादा विद्युत कनेक्शन नही मिलेगा ।। और अब 2 प्रॉपर्टी से ज्यादा रजिस्ट्री भी नही होगी ।।



आपके पास 2 न से प्रॉपर्टी खरीदी गई हे तो सावधान ।।
बड़ा झटका आने वाला हे ।।
आगे एक नम्बर का काम करे ।।
जितनी जरुरी हे उतना ही मकान ,प्लॉट खरीदे ।। मकान या प्लाट 2 से ज्यादा हो तो आज ही जरूरत बन्द को बेच देवे ।।
नही तो ब्लैक मनी 1000 व् 500 के नोट की तरह हालात का सामना करना पड़ेगा ।।

Gold महत्वपूर्ण सुचना -

भारत सरकार का सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए नया कानून

अगर आपके पास ज्वेलरी है या सोने के बिस्किट या किसी अन्य रूप में सोना है तो  25 नबम्बर से  सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए के सोने का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा  ।25 नवम्बर से  31 दिसम्बर तक सोना का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है
3 लाख तक की ज्वेलरी रजिस्ट्रेशन फ्री होगी इससे ज्यादा की ज्वेलरी पर टैक्स लगेगा   तथा इसके बाद यदि कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन वाला सोना रखता है तो वह सरकारी खजाने में जब्त किया जायेगा  तथा अर्थ दंड भी बसूला जायेगा
जो सोना रजिस्टर्ड किया जायेगा उस पर iso के अलावा एक सरकारी ट्रेडमार्क  प्रिंट किया जायेगा जो बहुत ही बारीक़ होगा  जिसे मैग्निफाइंग गिलास द्वारा जांचा जायेगा ।

31 दिसम्बर 2016 या 30 अप्रैल 2017 के बाद
- 10000 से ऊपर नकद लेनदेन पर पूर्णतया रोक
-व्यपारी से व्यापारी मतलब की निर्माता से लेकर के फुटकर व्यापारी के बीच नकद लेनदेन पर पूर्णतया पाबन्दी
-सिर्फ चेक के माध्यम से ही आदान प्रदान होगा
-सभी जनो को इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य चाहे टैक्स बने या नहीं
-सभी जनो को पैन कार्ड लेना अनिवार्य
-सभी सरकारी सेवाओं को अनिवार्य तोर पर नवम्बर 2017 से पहले आधार कार्ड से जोड़ दिया जायेगा
-व्यापारी वर्ग में बिल देना अनिवार्य कर दिया जायेगा
-बिना बिल के सामान बेचने पर 200 प्रतिशत तक जुर्माना
-राष्ट्रिय स्तर पर व्यपार रजिस्ट्रीकरण का एक ही संस्था
- जिला उद्योग केंद्र , श्रम विभाग, सेल टैक्स , एक्साइज विभाग एवं बाकि सभी विभाग को केंद्रीकृत करके एक ही विभाग में बदल दिया जायेगा
- एक राष्ट्र एक प्रमाण पत्र
-जमीनों की डीएलसी दरो में 2 गुना से 400 गुना बढ़ोतरी की जायेगी
- अतिआवश्यक एवं रोजमर्रा की चीजों के दाम 25 % तक घट जायेगे
- पुरे भारत वर्ष में तंबाकू एवं इसके उत्पादों पे रोक लगा दी जायेगी
(राज्य सरकार चाहे तो रोक हटा पाएंगे)
- सफ़ेद धन को काला धन में बदलना मुश्किल हो जायेगा
- 5 लाख की इनकम टैक्स फ्री की जायेगी
- 2019 के बाद इनकम टैक्स पूर्ण तया बंद कर दिया जायेगा
- 2019 के बाद देश के सभी टोल नाके पूर्णतया फ्री कर दिया जायेंगे सभी टोल नाको को चेक पोस्ट में तब्दील कर दिया जायेगा जहा पर प्रदूषण जांच केंद्र भी बनाये जायेंगे
- जीएसटी पूर्णतया लागु कर दिया जायेगा
- सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले सारे प्रमाण पत्र एवं लाइसेन्स के आवेदन ऑनलाइन हो जायेंगे एवं सभी चीजें तय समय सीमा में आपके घर पहुच जायेगी!
Read More »

जानिए कैसे आया मोदी जी को नोट बदलने का विचार | News on 500 or 2000 Notes

जानिए कैसे आया मोदी जी को नोट बदलने का विचार | News on 500 or 2000 Notes


आज देश भर मे सबसे बड़ी चर्चा का विषय है 500 और 2000 के नोटों का | कैसे एक संबोधन ने पुरे देश को हिला के रख दिया है | पर क्या आप जानते है कि इस मुहीम का विचार कैसे आया होगा मोदी जी के दिमाग मे? शायद कभी भी नहीं या सोचा तो होगा पर आपको पता ना चला हो|


आज बतायेगे हम आपको कैसे एक कविता ने किस तरह से देश को बदलने का विचार दिया | ये कविता डॉ. हरिओम जी ने प्रयागराज कवी सम्मेंलन मे गायी थी । जरा ध्यान से सुनना हर इक लाइन को | क्योंकि हर इक लाइन मे छिपा एक संदेश जिस पर अमल कर  के मोदी जी ने ये सब किया | सुनिये और अगर वाकई मे अच्छा लगे तो इसे इतना फैलाइये के हर इक इंसान को इसके बारे मे पता लगे|
Read More »

Thursday, November 10, 2016

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना कितना फायदेमंद है आपके लिए | Jyotish Shastra K Anusar Sona Kitna Faydamand h Apke Liye

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना कितना फायदेमंद है आपके लिए

सोने का चढ़ा है सबको बुखार

सोना, चांदी, हीरे-जवाहरात... ये तो महिलाओं की कमजोरी माने जाते हैं। यदि बीवी नाराज हो और उसे उनमें से कोई भी एक वस्तु गिफ्ट कर दी जाए, तो उसका गुस्सा भले ही पूरा नहीं, किंतु कुछ प्रतिशत तो कम हो ही जाता है। वैसे तोहफे देने का मूल्य हर कोई नहीं देखता, लेकिन जब बात ऐसे महंगे आभूषणों की हो तो हर कोई खुश हो जाता है।


भारत में होती है काफी खरीददारी

भारत में सोना सबसे अधिक खरीदा जाता है। सोना कितना ही महंगा क्यों ना हो, लेकिन भारतीय इसे खरीदने से रुकते नहीं हैं। एक जमाना था जब सोने का भारी-भरकम हार कुछ हजार में ही बन जाता था। लेकिन आज के जमाने में वैसा ही हार बनवाने में करोड़ों रुपया खर्च हो जाता है। Blackmagic specialist91-9650069881


महंगा दाम

आजकल अगर आपकी जेब में केवल 5,000 रुपये हैं तो आप एक पतली-सी सोने की अंगूठी ही खरीद सकते हैं। या फिर कान की छोटी-छोटी बूंदी ही नसीब में लिखी है। इसके अलावा सोने की कोई अन्य बड़ी वस्तु खरीदना, इतने कम पैसे में असंभव ही है।

सोना कितना है फायदेमंद?

खैर सोना खरीदने के लिए आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं मुद्दा यह नहीं है, हमारा आज का मुद्दा यह है कि क्या यह सोना आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा? नहीं नहीं.... हम यहां सोने के खरीदने के बाद उसे दोबारा बेचकर मिलने वाले फायदे की बात नहीं कर रहे। अगर आपने ज्योतिष शास्त्र का नाम सुना है, तो बता दें कि इस विधा के अनुसार सोना पहनना हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक धातु हमारे ऊपर प्रभाव करती है। क्योंकि यह सब सौरमंडल में मौजूद ग्रहों का खेल है। हर धातु का एक खास ग्रह से कनेक्शन होता है। ये ग्रह उस धातु को अपने अनुसार प्रभावित करते हैं। Husband wife problem solution – Vinod Kumar - +91-98724-33121


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना

चाहे तांबा हो या चांदी, सोना हो या महंगे रत्न, या फिर हीरे से बने आभूषण.... ये सभी चीजें चाहे तो हमें संवार सकती हैं या फिर बिगाड़ भी सकती हैं। लेकिन अगर आप सोना पहनकर जीवन संवारना चाहते हैं, तो जानिए इसे कैसे प्रयोग करें......


यदि चाहते हैं सम्मान

अगर आप समाज में सम्मान और राज्य से लाभ चाहते हैं, तो सोना जरूर पहनें। यदि एकाग्रता चाहते हैं तो तर्जनी अंगुली में सोना पहने। दांपत्यह जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें।

यदि चाहिए संतान

अगर संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए। सोना धीरे-धीरे अपना असर दिखाता है और संतान योग को रोकने वाले ग्रहों को दूर करता है।

ग्रहों को करे कण्ट्रोल

कुंडली के ग्रहों के अशुभ फल को शुभ बनाने में भी कारगर है सोने का प्रयोग। सोना मुख्य रूप से पीला होता है, इसीलिए इसे बृहस्पति का प्रतिनिधि माना जाता है। मूल रूप से सोना बृहस्पति को शुभ बनाता है, इससे जीवन में धन एवं समृद्धि आती है।

कुंडली में बृहस्पति का स्थान love problem solution

लेकिन अगर कुंडली में बृहस्पति गलत भाव में जाकर बैठ गया हो, तो ऐसे लोगों को सोना पहनने से बचना चाहिए। कुंडली में यदि बृहस्पति त्रिक (छः, आठ, बारह) भाव में जाकर बैठ जाए, तो यह अशुभ माना जाता है। ऐसा व्यक्ति सोना धारण कर ले तो उसके जीवन में एक के बाद एक संकट आते हैं।

कुंडली लग्न के अनुसार

यदि व्यक्ति का लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो सोना धारण करना उत्तम होगा। वृश्चिचक और मीन लग्न के लोगों के लिए मध्यम और वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए उत्तम नहीं होता है। तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम से कम पहनना चाहिए।

जिनका हो लोहे का काम


जो लोग लोहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों, उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गर्भवती ना पहने

गर्भवती और वृद्ध महिलाओं को सोना धारण नहीं करना चाहिए। थोड़ा बहुत सोना पहन सकते हैं, लेकिन ज्यादा सोना पहनने से समस्याएं शुरू हो सकती हैं।

इसे धारण करने का सही स्थान vashikaran mantra for love

लेकिन सोना कहां पहनना शुभ होता है, यह भी जान लीजिए। सोना बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। बाएं हाथ में तभी पहनें जब विशेष आवश्यकता हो। बाएं हाथ में सोना पहनने से परेशानियां शुरू हो सकती है।

सोने का दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने की वस्तु का दान और उपहार उसे दें जो आपका प्रिय हो। किसी भी अनजान या अप्रिय को सोना दें।

सोना और सेहत

क्या आप जानते हैं सोना सेहत से भी जुड़ा है? दरअसल सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है। साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है। अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठिका अंगुली में सोना धारण करें।

ये लोग ना पहनें

जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए। जिन्हें बेहद क्रोध आता हो, उन्हें भी सोना धारण नहीं करना चाहिए।

पैरों में सोना ना पहनें Vashikaran Specialist


पैरों में सोने की बिछियां या पायल नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु है। यह बृहस्पति की धातु है। पैरों में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।

कमर में सोना ना पहनें

कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। गर्भाशय, यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी हो सकती है।

ये लोग ना पहनें

जो लोग शराब और मांसाहार का सेवन करते हैं, उन्हें सोना नहीं पहनना चाहिए। सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता खंडित करने से जीवन में समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

घर में यहां रखें सोना


कुछ लोग सोना खरीद कर घर में रखते हैं, लेकिन पहनते कम हैं। तो अगर आप सोना लेकर तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं तो ध्यान रखें कि यह स्थान घर के ईशान हिस्से में हो। सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखें। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी।




Read More »